Rajasthan Patwari VDO vacancy 2025

Rajasthan Patwari VDO vacancy 2025 :- Rajasthan Karmchari Chayan Board (RSMSSB),जयपुर ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली Rajasthan Patwari VDO vacancy 2025 जैसी 05 बड़ी भर्ती परीक्षाओं की परीक्षा तिथि में कर दिया है बदलाव, जानिए

Rajasthan Patwari VDO vacancy Exam 2025

Rajasthan Karmchari Chayan Board (RSMSSB),जयपुर ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली 05 बड़ी भर्ती परीक्षाएं जैसे Patwari VDO, प्लाटून कमांडर, लैब सहायक, परिचालक की परीक्षा तिथि में बदलाव कर दिया है

Rajasthan Karmchari Chayan Board (RSMSSB),जयपुर ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है, इसमें 41 भर्ती परीक्षाओं को शामिल किया गया है । इनमें 5 बड़ी भर्ती परीक्षाएं जैसे पटवारी, ग्रामसेवक, प्लाटून कमांडर, लैब सहायक और परिचालक सहित अन्य 36 भर्ती परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है।

इसके अलावा परीक्षा परिणाम जारी करने वाले कॉलम में भी तारीख़ की जगह महीने लिख दिए गए हैं इस बारे में राजस्थान चयन बोर्ड, जयपुर के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कि यह भर्ती परीक्षा कैलेंडर विद्यार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया है ।

Rajasthan Patwari VDO vacancy Exam 2025

भर्ती परीक्षाएं संशोधित परीक्षा तिथि
पटवारी 17 अगस्त
ग्रामसेवक VDO 31 अगस्त
प्लाटून कमांडर 22 सितंबर
लैब सहायक 2 नवंबर
परिचालक 3 नवंबर

Rajasthan Karmchari Chayan Board (RSMSSB),जयपुर ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कैलेंडर आप RSMSSB की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें – OFFICE WEBSITE

SSC EXAM CALANDER 2025-26 CGL CHSL MTS

कैलेंडर में Rajasthan Karmchari Chayan Board ने अगले साल अक्टूबर में 5 दिन रिजर्व रखे: कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस बार जिन परीक्षाओं के लिए अक्टूबर 2026 में 5 दिन रिजर्व रखे हैं, उनके बारे में कहा है कि यदि सरकार की ओर से कोई नई भर्ती मिलती है जिसकी तिथियों में उसकी परीक्षा का आयोजन किया जा सके।

कैलेंडर के अनुसार बोर्ड ने इस बार 4, 18, 24, 25 और 31 अक्टूबर 2026 को रिजर्व रखा है। बोर्ड ने इसके लिए अभ्यर्थियों को पहले से सूचित कर दिया है ताकि वे भविष्य की परीक्षाओं की तैयारी ठीक से करें और इसके अलावा अन्य तैयारी जारी रखें।

आगे भी इस तरह की शिक्षा से संबंधित जानकारी की अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करें सबस्क्राइब करें

Leave a Comment